उदयपुर के अमर विलास अपार्टमेंट में रेन वाटर हार्वेस्टिंग से अब हर साल 40 लाख लीटर पानी का फायदा होने की संभावना- पी. सी. जैन

अमर विलास अपार्टमेंट में रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग (RWH) के जरिए भूमिगत जल को रिचार्ज करने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस योजना के तहत, अपार्टमेंट की 4000 स्क्वायर फीट की छत पर गिरने वाला बारिश का पानी अब बर्बाद नहीं होगा, बल्कि इसे तीन ट्यूबवेल्स में जमा किया जाएगा। इस काम के लिए छत पर 6 सैंड फिल्टर्स लगाए गए हैं, जो बारिश के पानी को छानकर ट्यूबवेल्स तक पहुंचाते हैं।

इस परियोजना से अपार्टमेंट को हर साल 40 लाख लीटर पानी का फायदा होगा। इससे न केवल पानी की बचत होगी, बल्कि भूमिगत जल की गुणवत्ता भी सुधरेगी, जिससे अपार्टमेंट के निवासियों को अब पानी के टैंकर मंगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह योजना नगर के जल संरक्षण विशेषज्ञ डॉक्टर पीसी जैन के निर्देशन में पूरी की गई है, जिन्होंने अपार्टमेंट के निवासियों को इस योजना के महत्व को समझाने के लिए एक प्रेजेंटेशन भी दिया। अपार्टमेंट की सदस्य रिंकू परिहार और डॉ. ओ.पी. शुक्ला ने सभी निवासियों को इस परियोजना में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। अमरविलास सोसायटी से करण सामोता, प्रदीप सिंह, धनेश जैन, संजीव तिवारी व निवासियों का भी इस कार्य सक्रिय योगदान रहा।

साधारण रूप से कहा जाए तो, 1000 स्क्वायर फीट की छत पर 1 सेंटीमीटर बारिश होने पर 1000 लीटर पानी भूमिगत जल में रिचार्ज हो सकता है। इस तरह, अमर विलास अपार्टमेंट की यह परियोजना जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *