लोकसभा चुनाव में भाजपा को इंडिया गठबंधन पीछे धकेलने में सफल रहा और सिद्ध किया कि जनता बड़े से बड़े तानाशाह को आईना दिखाना जानती हैं-कामरेड रवि राय

25 अगस्त 2024, भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी ( माले) की राज्य कमेटी की बैठक जाट धर्मशाला जींद में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता पार्टी पोलित ब्यूरो के साथी,रवि राय, पार्टी प्रभारी प्रेम सिंह गहलावत,हरियाणा राज्य लीडिंग साथी विनोद धडौली ने की।

भाकपा ( माले) पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड रवि राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा व जम्मू – कश्मीर के चुनाव बहुँत महत्वपूर्ण हैं।लोकसभा चुनाव में भाजपा को इंडिया गठबंधन पीछे धकेलने में सफल रहा और सिद्ध किया कि जनता बड़े से बड़े तानाशाह को आईना दिखाना जानती हैं।इस समय भाजपा फूट डालो, राज करो की नीति के तहत मजदूरों, किसानों तथा जनता के प्रत्येक तबके में तनाव पैदा कर रही हैं।

भाजपा द्वारा 2019 के 15 लाख प्रत्येक खाते में जमा करने, 2 करोड़ स्थाई रोजगार प्रति वर्ष देने की फेकू चुनावी घोषणा को जवाब इस लोकसभा चुनाव में दिया और किसानी आंदोलन, मजदूरों के अधिकार को खत्म करने के तानाशाही फैसले का जवाब राज्यों के स्तर पर भी जनता देगी।

उन्होंने कहा कि फतेहाबाद, कैथल, अंबाला जिलों में कैंसर, काला पीलिया, अस्थामे, एचआईवी के बढ़ते मामले विकट परिस्थिति पैदा कर रही हैं।सरकार की गलत नीतियों की वजह से यह स्तिथि और विकट बनती जा रही हैं।

आयुष्मान कार्ड का राग गाने वाली भाजपा सरकार अस्पतालों को इलाज का पैसा जारी नहीं कर रही, वही सरकारी हस्पतालों को हसिये पर ले जाने में कोई कसर नही छोड़ रही।भाजपा सरकार हर पहलू पर हरियाणा राज्य में फैल हैं और जबरदस्त विरोध का सामना इस विधान सभा चुनाव में करना पड़ेगा।

विनोद धड़ौली ने कहा कि 08 अगस्त को करनाल जिले के उपलाना गांव में बैकवर्ड क्लास के अंतरगर्त आने वाली लड़की के सुसाइड नोट ने भाजपा के बैकवर्ड क्लास के साथ मजबूती से खड़ा होने के भाषणों को नकार दिया है।कल 26 अगस्त को भाकपा (माले) के नेतृत्व में उपलाना गांव में बातचीत की जायेगी और प्रशासन को आगाह करेगी की जल्द से जल्द तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करे।राज्य कमेटी बैठक ने सर्वसहमति से विधान सभा चुनाव को इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में लड़े जाने की अपनी सहमति को सपष्ट कर दिया हैं, हमें इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में चुनाव लडना चाहिए।चुनावी चर्चा पर विधान सभा छेत्रों को चिन्हित किया गया।जल्द ही फैसला करके अपने कैंपेन की शुरुआत करेगी।

दूसरा फैंसला यह किया गया कि इस बार हरियाणा में भाकपा ( माले) चुनाव नहीं लड़े,बल्कि सभी सीटों पर भाजपा को हराने वाले उम्मीदवार को अपना समर्थन दे।

बैठक में कें एक्टू दिल्ली राज्य सचिव अभिषेक भी मौजूद रहे,लीडिंग टीम सदस्य गुरप्रीत गोपी, सुखविंदर सिंह हैप्पी गरोहा,रतिया, सीताराम, अजयवीर यमुनानगर, जोगिंदर,कर्मबीर व अन्य उपलाना, अशोक सैनी, नीरज, विजय सिंह, प्रेम सिंहमार,जींद आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *