“दलित महिला की हत्या कर शव डाला कुएं में ”
![](https://khabrijanta.com/wp-content/uploads/2019/05/FB_IMG_1557430188591.jpg)
अलवर जिले के कठुमर विधानसभा क्षेत्र के गांव आडोली गांव में सरोज देवी जाति बैरवा नामक महिला का शव मिला है। जिनका 5 मई को गांवों के तथाकथित अपराधियों ने अगवा कर लिया था। 8 मई को जिला अलवर के कलेक्टर व एडिशनल एसपी को खेडली थाना में दर्ज अपहरण मामले में पुलिस की लापरवाही व ढिलाई की शिकायत की गई। हमने पीड़ित परिजन व मृतक सरोज देवी के पति व बेटे सहित गांव वालों से बात करके ‘DEMOCRATIC BHARAT’ ने आईजी पुलिस को जब इस प्रकरण में तुरंत कार्रवाई के लिए दबाव बनाया तो शाम तक खेडली थाना एसएचओ ‘सचिन शर्मा’ को फटकार लगाई गई और शाम को तीन नामजद अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया जो कि ‘गुर्जर’ समाज से आते है और उनका गांव में आंतक है। लेकिन उस दौरान तक अगवा महिला का कोई सुराग नहीं लगा था। जबकि आसपास के सारे कुएं तक छान मारे थे। लेकिन जैसा कि पीड़ित परिवार बता रहा है कि अब कुए में लाश मिलना इस बात की ओर ईशारा कर रहा है कि अपराधियों को डर था कि पकडे़ जाने पर अगवा महिला के बारे में राज खुल जाएगा। वहीं पीडितों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस लिए बिती रात को ही हत्या कर शव को कुए में डाल दिया गया।लेकिन शव की हालत देखने से पता चलता है कि सरोज देवी को दो – तीन पहले चेहरे को जलाया गया व एक पांव को तोड़ कर हत्या करके कुए में डाल दिया गया। फिलहाल अलवर से एफएसएल टीम व पुलिस की टीम वहां पहुंची।पोस्टमार्टम के बाद ही मालूम हो पाएगा की हत्या के पीछे क्या राज हो सकते है। अब यह विषय इन्वेस्टिगेशन का है की इस हत्या प्रकरण के पीछे आखिर कौन लोग है और उनकी मंशा क्या थी? . . . .
संपादक – महेश वर्मा