अलवर गैंगरेप कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। मामले में छठा और आखिरी आरोपी छुट्टन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

जयपुर। अलवर गैंगरेप कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। मामले में छठा और आखिरी आरोपी छुट्टन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चूका है। पुलिस ने मुख्य और पांचवें आरोपी हंसराज गुर्जर को मथुरा के पास से आज गिरफ्तार किया। छठे आरोपी का नाम छोटेलाल गुर्जर बताया जा रहा है। पुलिस आरोपियों से प्रकरण में गहन पूछताछ में जुट गई है।

गौरतलब है कि मामले में 5 आरोपियों ने गैंगरेप किया और एक ने इस घटना के वीडियो को वायरल किया था। बता दें कि अलवर के थानागाजी क्षेत्र में 26 अप्रैल अपराह्न एक बड़ी घटना घटी। जब एक पति-पत्नी बाइक से जा रहे थे तो सरे राह 5 लोगों ने बाइक से उनको रोका और पास ही रेत के टीलों पर ले गए। उसके बाद पति से जमकर मारपीट की गई और पत्नी से पांचों आरोपियों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।