अलवर गैंगरेप मामले को लेकर प्रदेशभर में आक्रोश, प्रदेश की जनता भी उतरी सड़कों पर , पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए दिया ज्ञापन ।

अलवर जिले के थानागाजी इलाके में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में आज प्रदेश  की जनता सड़कों पर रही। विभिन्न  सामाजिक  संगठनों ने आज  न्याय की मांग के लिए व दोषियों के खिलाफ कड़ी करने व पुलिस की लापरवाही को लेकर  कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान पीड़िता व उसके परिवार  को न्याय दिलाने के लिए मांग कि:

1. इस मामले की निष्पक्षऔर त्वरित जाँच की जाये।

2. नामजद जीतू , छोटेलाल उर्फ सचिन , अशोक अन्य सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ़्तार कर कड़ी  सजा दी जाए ।

3. पीड़ित परिवार को मुआवज़े के तौर पर कम से कम 50  लाख रूपये तुरंत दिए जाएँ।

4. पीड़िता को सरकारी नौकरी दी जाये।

5. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर व थाना अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाए ।

6 .पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर को तुरंत प्रभाव से  सेवा से निलंबित  किया जाए ।

विभिन सामाजिक संगठनो ने मुख्यमंत्री व राष्ट्रपति के नाम लिखित ग्यपन सोंप पर न्याय की मांग की