जयपुर। अलवर जिले के थानागाजी इलाके में पति को बंधक बनाकर पत्नी से गैंगरेप के मामले में राज्य सरकार ने आज एक आदेश जारी कर अलवर जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव पचार को हटा दिया है। जिसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने बताया कि अलवर पुलिस अधीक्षक पचार अग्रिम आदेशों की प्रतीक्षा में रहेंगे।
अलवर में गैंगरेप प्रकरण का अलवर एसपी राजीव पचार को लापरवाही करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। प्रकरण में एसपी की लापरवाही मानी गई और उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ा। एसपी ने चुनाव के कारण प्रकरण को दबाया था। इससे पहले थानागाजी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। डीजीपी कपिल गर्ग ने निलंबन के आदेश जारी किए। वहीं मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चूका है। पुलिस ने मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को भी गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने इंद्राज गुर्जर को गिरफ्तार किया था। मामले में 5 आरोपी नामजद हैं, वहीं अब तीन की गिरफ्तारी शेष है।