महुआडांड़ : प्रखंड की परहाटोली पंचायत के नगर प्रतापपुर व परहाटोली गांव के लोग वर्षों से पानी की विकराल समस्या से जूझ रहे हैं. यह इलाका आदिवासी बाहुल्य है और पिछले चार दशकों से यहां के सैकड़ों परिवार पानी के लिए एकमात्र डोगीं-डाड़ी चुआं पर आश्रित हैं. इस समस्या से निबटने के लिए वर्ष 2018 में 14वें वित्त आयोग की राशि से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा नगर प्रतापपुर में चार लाख रुपये की लागत से पानी की टंकी बनायी गयी थी.
Read more –
https://www.prabhatkhabar.com/news/latehar/story/1280760.html