राष्ट्र के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती बृहस्पतिवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई। बाबा साहब की याद में देश के हर शहर व ग्रामीणांचलों में जगह-जगह प्रभात फेरी, जुलूस और शोभायात्रा निकाली गई। जबकि कुछ स्थानों पर बैठक और गोष्ठी कर उनके विचारों को जीवंत बनाने की भी कोशिश की गई।
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के समीपवर्ती गाँव 23GG के ग्रामवासियों ने भी आज पहली बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 131वीं जयंती महोत्सव को मिलकर आयोजित किया ।
ग्रामवासियों ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व केक काटकर इस खुशी को एक दूसरे के साथ बांटा ।
जयंती के अवसर पर कुंभाराम परिहार, रामप्रताप परिहार , दुल्लाराम कताला , लीला सिंह वड़िंग , काशीराम मेहरड़ा ,पालाराम मेहरड़ा ,राजेश परिहार , चंद्रभान परिहार , राधेश्याम , सुनील परिहार ,सुरेश परिहार , रमेश गोस्वामी ,गोविंद व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे ।