जोधपुर। बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी अपहरण व हत्या के मामले में आरोपी पूर्व विधायक मलखानसिंह की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में तीसरी बार जमानत के लिए याचिका पेश की गई है। संभवत याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है। साल 2011 में मामला सामने आने के बाद सीबीआई ने इस मामले में जांच करने के साथ तत्कालीन लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया था तब से लेकर आज तक आरोपी मलखानसिंह की ओर से ट्रायल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जमानत के लिए आवेदन किया लेकिन आज तक राहत नही मिली है।
फिलहाल मलखानसिंह अजमेर की हाई सिक्योरेटी जेल में बंद है। मामले की सुनवाई के दिन वहां से जोधपुर लाकर पेश किया जाता है। मलखान की ओर से दो बार हाईकोर्ट में जमानत याचिका पेश की थी ओर दोनो ही बार याचिका खारिज कर दी गई थी। जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक गुहार लगाई जहां पर वापस राजस्थान हाईकोर्ट के तहत ट्रायल कोर्ट में डे टू डे बेसिस पर जल्द सुनवाई करने के निर्देश दिए थे। अब तीसरी बार मलखानसिंह की ओर से जमानत के याचिका पेश की गई है। इस बार उनकी बिमारी का उपचार करवाने के लिए जमानत याचिका पेश की गई है। संभवत याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है।