भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई राज्य कमेटी के आह्वान पर सभी जिलों में बेरोजगारी भत्ता और परीक्षा के परिणाम के देरी को लेकर मुख्यमंत्री नाम ज्ञापन दिया गया! जिसमें मुख्य मांग रखी गई कि राजस्थान सरकार द्वारा हाल में बजट पेश किए लेकि नौजवान के भविष्य को लेकर कोई भी संतोष जनक घोषणा नही की गई है! आज भी युवाए रोजगार और भत्ते के लिए आश्रित है!
और स्कूल व्याख्यता, द्वितीय श्रेणी सहित अन्य परीक्षा संपन्न हो चुकी है लेकिन परीक्षाओं का परिणाम में विलंब हो रही है, उसे जल्द से जल्द जारीकर नियुक्ति दी जाये! इन मुद्दों को जल्द से सज्ञान लेकर निर्णय किया जाए! ज्ञापन देने में जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव अनिल पणोंर, राज्य सदस्य पवन बेनीवाल, जिला उपाध्यक्ष अमजद शेख, हेमेन्द्र मेघवाल, जावेद खान, ललित मीणा व पार्षद राजेन्द्र वसीटा समेत सभी सदस्यों की उपस्थिति रही!
अनिल पणोंर
जिला सचिव
भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) उदयपुर