राजस्थान की भयावह तस्वीर- चार दिन, तीन गैंगरेप, दो रेप और एक रेप के प्रयास का केस , चार दिन, छह केस

राजस्थान की भयावह तस्वीर- चार दिन, तीन गैंगरेप, दो रेप और एक रेप के प्रयास का केस , चार दिन, छह केस

अलवर गैंगरेप मामला उजागर होने के बाद महज चार दिन में प्रदेश में महिला यौन उत्पीड़न की भयावह तस्वीर सामने आई है. इन चार दिनों में रेप, गैंगरेप और रेप के प्रयास के आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं.

अलवर गैंगरेप मामला उजागर होने के बाद महज चार दिन में प्रदेश में महिला यौन उत्पीड़न की भयावह तस्वीर सामने आई है. इन चार दिनों में रेप, गैंगरेप और रेप के प्रयास के आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं. इन आधा दर्जन मामलों में तीन केस गैंगरेप के हैं. दो रेप और एक रेप के प्रयास मामला है. अलवर गैंगरेप मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. एक की तलाश जारी है.

प्रदेश में बीते चार दिन में महिला यौन उत्पीड़न से जुड़े जो छह केस सामने आए हैं वो दिल दहला देने वाले हैं. अलवर के बाद चित्तौड़गढ, नागौर, जयपुर, हनुमानगढ़ और भरतपुर में ये वारदातें सामने आई हैं. इनमें से दो केस में पीड़िता का वीडियो बनाया गया. अलवर गैंगरेप केस का वीडियो वायरल कर दिया गया. तीसरे केस में वीडियो बनाने की बात सामने आई है. रेप केस जुड़ी वारदातों के लगातार सामने आने से लोग आक्रोशित हो रहे हैं. अलवर गैंगरेप मामले को लेकर प्रदेश में जगह-जगह धरने और प्रदर्शन चल रहे हैं.

6 मई- अलवर का गैंगरेप केस सामने आया. वारदात 26 अप्रैल की है. आरोपियों ने वीडियो बनाया. पहले वीडियो वायरल करने की धमकी फिर वायरल भी कर दिया. मामले की प्राथमिकी 2 मई को दर्ज हुई.

7 मई- भरतपुर के बयाना थाना इलाके में गैंगरेप का मामला सामने आया. नाबालिग बालिका को तीन युवकों ने उसके घर से अगवा किया. फिर जंगल में ले जाकर गैंगरेप किया.

7 मई- हनुमानगढ़ सदर थाना इलाके में अधेड़ चाचा ने 10 वर्षीय भतीजी से दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लोगों ने मौके पर ही आरोपी दबोचा. आरोपी की जोरदार तरीके पिटाई की. पीड़िता और आरोपी उपचाराधीन हैं.

8 मई- जयपुर के बगरू इलाके में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया. फेसबुक पर दोस्ती गांठकर युवक ने किया दुष्कर्म किया. अश्लील वीडियो बनाने की बात सामने आई.

8 मई- चित्तौड़गढ़ कोतवाली इलाके में पांच साल की मासूम के साथ पड़ोसी युवक ने शराब के नशे में दुष्कर्म किया. आरोपी गिरफ्तार.

9 मई- नागौर के मकराना थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ. दुष्कर्म 3 मार्च को हुआ था. आरोपियों ने वीडियो बनाया. वायरल करने की धमकी दी. ब्लैकमेल किया. 7 मई को आरोपियों ने फिर दुष्कर्म का प्रयास किया तब पीड़िता थाने पहुंची.

करीब 20 दिन पहले बीकानेर के पांचू थाना इलाके में नाबालिग लड़की को चाकू की नोक पर घर से अगवा किया गया था. उसके बाद सुनसान जगह ले तीन आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. नामजद एफआईआर दर्ज. आरोपी अभी तक फरार हैं. पीड़ित थाने के चक्कर लगा रहे हैं.