नागौर के ताऊसर में नाबालिग किशोरी के अपहरण का मामला आया सामने, समाज के लोगों में आक्रोश।

नागौर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव ताऊसर में एक नाबालिग किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है. अब तक किशोरी का कोई सुराग नही लग पाया है. परेशान परिजनों ने आज मेघवाल समाज के नेतृत्व में एक ज्ञापन शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरजीत सिंह को सौंपकर किशोरी को दस्तयाब करने सहित आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

ज्ञापन देने आए परिजनों और मेघवाल समाज के लोगों ने बताया कि किशोरी के अपहरण को लेकर परिजनों का बुरा हाल है और घटना को लेकर समाज मे काफी आक्रोश है. परिजनों ने कहा कि घटना को दस दिन बीत गए मगर अब तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की. बार-बार थाने चक्कर लगाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है. परिजनों ने कहा कि पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पास भी अब तक तीन बार चक्कर लगा चुके है मगर अब तक कोई ठोस आश्वासन हमे नही दिया गया है.

किशोरी के साथ अनहोनी का अंदेशा जताते हुए जल्द से जल्द दस्तयाब करने की मांग
समाज के लोगों ने किशोरी के साथ अनहोनी का अंदेशा जताते हुए जल्द से जल्द दस्तयाब करने की मांग करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. समाज के लोगों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि पुलिस मामले में ढिलाई बरत रही है. अगर दो दिन में किशोरी दस्तयाब नही हुई तो समाज के लोग जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन भी करेंगे.