भीलवाड़ा | दो बच्चों की मां को पांच लाख रुपए दहेज में नहीं लाने पर ससुराल पक्ष ने न केवल डायन करार दे दिया, बल्कि उसे मारपीट कर घर से भी निकाल दिया। पीडि़ता ने मांडल थाने में इस संबंध में पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
मांडल थाने के सब इंस्पेक्टर कान सिंह ने हलचल को बताया कि एक महिला ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। सिंह ने बताया कि महिला की शादी 18 साल पहले हुई थी। उसके दो बच्चे भी है। ससुराल में पति सहित पांच जने उसे दहेज कम लाने का उलाहना देकर आये दिन मारपीट व प्रताडि़त करते हैं। ये लोग उससे पांच लाख रुपए की दहेज मांग कर रहे हैं। इनसे परेशान होकर वह अलग से किराये के मकान में रहने लगी, जहां भी इन लोगों ने उसे प्रताडि़त किया। दहेज मांग को लेकर इन लोगों ने महिला को डायन बताते हुए घरवालों को खा जाने जैसे आरोप लगाते हुए इन लोगों ने 27 अप्रैल को मारपीट कर उक्त महिला को घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।