जोधपुर, जेएनएन। जोधपुर में तिंवरी कस्बे में गुरुवार को एक युवती और उसकी मां को कार से कुचलकर मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत भरा माहौल है। जोधपुर की मथानिया थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा मां बेटियों को जान से मारने की नीयत से पहले चलती कार से धकेला गया और फिर उन्हें कार से कुचला गया ।इतने पर भी बच जाने पर हमलावर ने मां-बेटी दोनों पर पत्थरों से ताबड़ताेड़ हमला बोल दिया।इस पूरे घटनाक्रम के बाद 22 साल की युवती इंद्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी 42 वर्षीय मां कमला गंभीर रूप से घायल हुई, जिसने भी बाद में दम तोड़ दिया।
दोनों तिवरी की रहने वाली है। पुलिस मामले में सभी पहलुओं का गंभीरता से पता लगा कर कार्यवाही कर रही है। मामले में क्षेत्र के ही एक युवक का नाम सामने आ रहा है, जिसको लेकर पुलिस अपना अनुसंधान जारी रखे हुए है।
इधर जानकारी ये भी सामने आयी है कि मृतकों पर कार चढ़ाने वाला युवक सुरताराम गवारिया खुद भी घटना के बाद आत्महत्या के लिए नहर में कूद गया , लेकिन अभी तक उसका कोई पता नही लग पाया है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले ली है, और चालक की तलाश कर रही है। गांव में किसी भी स्थिति से निबटने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है।