अलवर जिले में थानागाजी में युवती से बलात्कार के मामले के बाद एक और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिले के राजगढ थाना क्षेत्र के मोतीवाडा गांव में तांत्रिक ने एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। बच्चे की चाहत में इलाज कराने के लिए महिला तांत्रिक के पास गई थी। वहीं, तांत्रिक ने इलाज के बाद पति को सामग्री दूर स्थित एक कुएं मे डालने के लिए भेज दिया। इसके बाद महिला को अकेली पाकर तांत्रिक ने दुष्कर्म कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।