अलवर के गैंगरेप को लेकर धरना-प्रदर्शन-ज्ञापन

बहुजन समाज एवं महिलाओं में भारी आक्रोश एवं रोष व्याप्त
सामुहिक दुष्कर्म के अपराधियों को फांसी दो

उदयपुर 09 मई। मानवता को शर्मसार एवं कलंकित करने वाले सामुहिक दुष्कर्म करने जैसे जघन्य अपराध करने वालो का सभ्य समाज में कोई स्थान नही है ऐसे दुर्दान्त अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी देनी चाहिए उक्त उदगार कलेक्टरी पर धरना प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय अत्याचार निवारण फोर्स(नेशनल एट्रोसिटीज प्रिवेंशन फोर्स)के जिला अध्यक्ष एवं सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट पी.आर. सालवी ने व्यक्त किये।
बाबूलाल घावरी ने अलवर जिले में हुए जघन्य सामुहिक दुष्कर्म में लापरवाही बरतने वाले अलवर पुलिस अधीक्षक एवं सम्बंधित थाने के सम्पूर्ण स्टाफ को बर्खास्त करने की मांग की।

अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र में हुए अमानवीय सामुहिक दुष्कर्म(गैंगरेप) के विरोध एवं उसमें लिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर राष्ट्रिय अत्याचार निवारण फोर्स के नेतृत्व में भीम आर्मी, संविधान बचाओ संघर्ष समिति, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, वाल्मीकि युवा मंच, आदिवासी महासभा, आदिवासी क्रांति मंच,अजा आरक्षण संघर्ष समिति मिशन-16 और विभिन्न एस. सी./एस. टी./ओबीसी एवं अल्पसंख्यक संगठनों से जुड़े मानवतावादी-प्रगतिशील प्रबुद्धजनों एवं युवाओं ने राष्ट्रपति महोदय व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम से जिला कलेक्टर उदयपुर को ज्ञापन दे कर अपराधियों को फाँसी की सजा की मांग की गई ।
इसके साथ ही ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही नही करने वाले व लापरवाही बरतने वाले पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ निलंबित करने की मांग की गई।
इस दौरान राष्ट्रीय अत्याचार निवारण फोर्स(नेशनल एट्रोसिटीज प्रिवेंशन फोर्स)के जिला अध्यक्ष एवं सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट पी.आर. सालवी,जिला प्रभारी बाबूलाल घावरी,मोहम्मद अनीस अब्बासी, लाला मेघवाल, कन्हैयालाल डामोर, अर्जुन सोनवाल , नजर खान, सुरेश मीणा, मोहनलाल सालवी, अभिषेक अठवाल, प्रकाश मेघवाल, मोहम्मद हुसैन, रवि राठौड़, हेमेन्द्र मेघवाल, किशन मेघवाल,दिनेश मेघवाल, बंशीलाल मीणा, सुरेश मीणा, मुकेश मेघवाल, दुर्गेश मेघवाल, संजय मेघवाल, शंकर मीणा, कमलेश मेघवाल, सतीश सांसी,सरदार सिंह,महेश घारू,नानूराम मेघवाल, गणेश मेघवाल, नरेश मेघवाल, ताराचंद मेघवाल, किशोर मल्होत्रा, करण राठौड़ सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति थे।